अनोखी मसाज जिसमें तेल नहीं सांपो का होता हैं इस्तेमाल, मिलती हैं थकान और दर्द से राहत

By: Ankur Sat, 02 Jan 2021 2:10:46

अनोखी मसाज जिसमें तेल नहीं सांपो का होता हैं इस्तेमाल, मिलती हैं थकान और दर्द से राहत

कई बार थकान और अशांति से राहत पाने के लिए लोग मसाज की मदद लेते हैं जहां मालिश से दर्द दूर हो जाता हैं। मसाज में तेल का इस्तेमाल होता हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपके एक ऐसी अनोखी मसाज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें तेल नहीं बल्कि सांपों का इस्तेमाल किया जाता हैं। जी हां, मिस्र के एक स्पा सेंटर में स्नेक मसाज की जा रही हैं। इस मसाज को लेकर ऐसा दावा किया जा रहा है कि इससे शरीर को बेहद आराम मिलता है और दर्द भी खत्म हो जाता है। मिस्र की राजधानी काहिरा में एक ऐसा स्पा सेंटर है, जिसमें लोग कई प्रकार की मालिशों में से स्नेक मसाज को भी चुन सकते हैं। हालांकि, स्नेक मसाज के दौरान गैर विषैले सांपों का इस्तेमाल किया जाता है।

weird news,weird massage,snake massage,egypt ,अनोखी खबर, अनोखी मसाज, स्नेक मसाज, मिस्र

स्नेक मसाज के दौरान लोगों की पीठ और चेहरे पर जीवित सांपों को छोड़ दिया जाता है। इस मसाज से लोगों को शरीर में हो रहे दर्द से राहत मिलती है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, स्नेक मसाज के दौरान पहले ग्राहक के पीठ पर तेल रगड़ते हैं और फिर उसके बाद अजगर और लगभग 28 विभिन्न प्रकार के गैर-विषैले सांपों को शरीर पर छोड़ दिया जाता है।

स्पा के मालिक सफवत सेडकी कहते हैं कि सांप की मालिश "मांसपेशियों और जोड़ों के दर्द को कम करने" के साथ-साथ शरीर में खून के फ्लो को बनाए रखने में मदद करती है।

स्पा में एक ग्राहक ने बताया कि स्नेक मसाज कराने के दौरान जब सांपों को उसकी पीठ पर रखा गया था, तो उन्होंने "राहत महसूस की और उनका दर्द भी गायब हो गया। उन्होंने कहा मैं पहले तो घबरा गया कि मेरे शरीर पर कई सांप रेंग रहे हैं, लेकिन थोड़ी ही देर में डर, चिंता और तनाव कम हो गया था और सत्र खत्म होने के बाद मेरा आत्मविश्वास भी काफी बढ़ गया।

ये भी पढ़े :

# शादी का प्रपोजल सुनते ही पहाड़ से 650 फीट नीचे गिरी प्रेमिका, ऐसे बची जान

# कैलिफॉर्निया से मिला हैरान करने वाला ये समुद्री जीव, पहली नजर में पहचानना हुआ मुश्किल

# PAK: वुल्फमैन बनकर सड़क पर घूम रहा था शख्स, पकड़े जाने पर दी ये सफाई

# बच्चों को छोड़ शख्स ने पालतू कुत्ते के नाम की दो एकड़ जमीन, वजह कर देगी हैरान

# डेनमार्क में कुर्सी से कूदकर करते हैं नए साल का स्वागत, जानें विभिन्न देशों के अनोखे तरीके

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com